
अल्मोड़ा नगर मे हर साल दशहरा बहुत धूम धाम के साथ मनाया जाता है इस बार दशहरा महोत्सव को खाश बनाने के लिए पालिका सभागार में दशहरा महोत्सव अल्मोड़ा समिति की बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में आगामी दशहरा महोत्सव को देखते हुए सभी सदस्यों के सुझाव लिए गए और नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस साल बैठक में यह तय किया गया है कि इस बार केवल 10 से 15 पुतलों को ही बनाया जाएगा उनका दहन इस बार अल्मोड़ा विश्वविद्यालय की जूलॉजी ग्राउंड में किया जाना सुनिश्चित किया गया है, और साथ ही सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा (GIC) मैं होना सुनिश्चित हुआ है। सर्वसम्मति से इस साल अल्मोड़ा दशहरा महोत्सव के अध्यक्ष पद के लिए अजीत सिंह कार्की और सचिव पद के लिए वैभव पांडे को चुना गया है मुख्य संयोजक में हरीश कनवाल सांस्कृतिक संयोजक में मनोज जोशी कोषाध्यक्ष में राजेंद्र तिवारी मीडिया प्रभार दीप जोशी को चुना गया है। बैठक में आनंद बगड़वाल, ललित लटवाल, अशोक पांडे, धर्मेंद्र बिष्ट, दीप सिंह डांगी, दीप लाल शाह, अमरनाथ नेगी, मनोज सनवाल, विनीत बिष्ट, कैलाश गुरुरानी, संजय अग्रवाल, मनीष जोशी, किशन लाल, आशीष गुरुरानी, शरद अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।