अल्मोड़ा : पटाल बाजार क्षेत्र के चरणबद्ध सुदृढ़ीकरण और सौंदर्यीकरण कार्यों को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि बाजार में रहने वाले स्थानीय लोगों और व्यापारियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए बिजली, पानी, टेलीफोन और अग्निशमन सहित सभी आवश्यक लाइनों को भूमिगत किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को स्पष्ट कहा है कि सभी कार्य दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ प्लान किए जाएं, ताकि सौंदर्यीकरण के बाद दोबारा से किसी प्रकार की खुदाई या निर्माण की आवश्यकता न पड़े। उन्होंने कहा कि बाजार का विकास बिना व्यवधान के और व्यवस्थित रूप से किया जाएगा।साथ ही जिलाधिकारी ने आमजन से अपील की है कि वे अफवाहों या आधी-अधूरी जानकारी पर भरोसा न करें। प्रशासन द्वारा सभी कार्य व्यवस्थित योजना के तहत किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य बाजार को आधुनिक और सुगम बनाना है।
