अल्मोड़ा जिले में दीपावली पर्व के चलते जिलेभर में लगातार तीन दिन तक बैंक में तीन दिन अवकाश है। इसको देखते हुए ग्राहकों को त्योहारी सीजन में कैश की दिक्कत न रहे इसके लिये बैंक ने दीपावली पर्व के महा लक्ष्मी पूजा, गोवर्धन पूजा और भैय्या दूज पर जिलेभर के 127 एटीएमों में धनराशि डाल दी गई है। बीते का यानि द्वितीय शनिवार को जिलेभर के बैंक बंद रहे। जबकि आज रविवार को महालक्ष्मी पूजा और सोमवार को गोवर्धन पूजा के दिन जिलेभर में सभी बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में लोगों को कैश की दिक्कत ना हो बैंक ने जिलेभर के सभी एटीएमों में धनराशि डाल दी है। बड़ी संख्या में लोग खरीदारी को बाजार पहुंच रहे है। शनिवार को भी सुबह से बाजार ग्राहकों से गुलजार रहे, एटीएमों में भी लोगों की भीड़ रही। दिन भर लोग कैश निकालने के लिये कतार में खड़े नजर आये।