
अल्मोड़ा में तीन दिनों तक बैंकों के बंद रहने से बीते मंगलवार को बाजार में भारी रौनक देखने के लिए मिली। नगर सहित आसपास के लोग जरूरी काम निपटाने बैंक पहुंचे। बीते शनिवार को माह का चतुर्थ शनिवार फिर रविवार और सोमवार को क्रिसमस पर बैंकों में अवकाश रहा। इस बीच तीन दिनों तक बैंकों में किसी प्रकार के काम नहीं हो पाए। वहीं दूसरी ओर नगर के अधिकांश एटीएम कैशलेस हो गए थे। मंगलवार को नियमित रूप से बैंक खुले। सुबह से ही बैंकों में जरूरी काम निपटाने के लिए उपभोक्तओं की भीड़ जुटी रही। लोगों को लाइन लगा कर अपनी बारी के लिए इंतजार करना पड़ा। मंगलवार को एटीएम में नगदी भरी गई। बैंकों के खुलने और एटीएम में नगदी ट्रांसफर होने से लोगों को राहत मिली।