अल्मोड़ा जिले में रानीखेत क्षेत्र के विकास खंड ताड़ीखेत के कनार, मंगडोली, खुडोली, खान, कांडा, जाला, डूंगरा, ईनाड़ समेत 20 गांवों को हल्द्वानी-रानीखेत स्टेट हाईवे से जोड़ने वाली बजोल-अल्मियाकांडे सड़क की बदहाली को देख कर साफ पता लगता है की यह सरकारी मशीनरी की अनदेखी का प्रमाण है। इस सड़क का निर्माण आज से 14 साल पहले (2014) किया जा चुका है लेकिन इसके बाद भी अभी तक इस सड़क पर किसी तरह का डामरीकरण नहीं हो सका है। ग्रामीणों को उम्मीद थी कि अब सड़क से आवाजाही शुरू होगी और उनकी परेशानी काफी हद तक कम हो जाएगी। लेकिन इस ढाई किमी की इस सड़क पर डामरीकरण करने में सरकारी मशीनरी के पसीने छूट रहे हैं और क्षेत्र की 18 हजार की आबादी बदहाल सड़क से मुक्ति मिलने की राह देख रही है।