अल्मोड़ा के जिला अस्पताल में अब मरीजों को आयुष्मान कार्ड के माध्यम से ओपीडी में इलाज नहीं मिलेगा। केवल अस्पताल में भर्ती होने के वक़्त ही मरीजों को इस योजना का लाभ मिलेगा। यह बात जिला अस्पताल के निरीक्षण के लिए पहुंचीं अपर स्वास्थ्य सचिव गरिमा रौेंकली ने कही। उन्होंने यहां पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अस्पताल प्रबंधन को व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। बीते बृहस्पतिवार को निरीक्षण करने पहुंचीं प्रदेश अपर स्वास्थ्य सचिव गरिमा रौंकली ने कहा कि पहले ओपीडी में भी मरीजों को आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाता था। अब केवल भर्ती मरीजों को ही आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा इसकी अधिसूचना जारी की गई है। इसके लिए जारी अधिसूचना के तहत आयुष्मान योजना का लाभ सिर्फ भर्ती मरीज यानी आईपीडी में ही देने के निर्देश दिए। उन्होंने शुक्रवार से ओपीडी में इस योजना पर रोक लगाने के निर्देश दिए।
