अल्मोड़ा में दिनांक 28 सितम्बर को पातालदेवी क्षेत्र में एन०आर०सी०पी० (NRCP) कार्यक्रम के अन्तर्गत विश्व रेबीज दिवस के अवसर पर ए०एन०एम०टी०सी० (ANMTC) में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर आर०सी०पत और डॉक्टर कमलेश जोशी जिला सर्विलान्स अधिकारी, आई०डी०एस०पी० अल्मोड़ा की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें उनके द्वारा ए०एन०एम०टी०सी० पातालदेवी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही सभी छात्राओं और स्टाफ को पालतु और आवार पशुओं, कुत्ते के काटने से रेबीज बीमारी के फैलने उनसे होने वाले नुकसान और उपचार के लिए बरतने वाली सावधानियों के बारे में बताया। साथ ही इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर आर०सी०पत ने रेबीज के उपचार हेतु जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में योगेश जोशी, ट्यूटर, भगवत मनारल, काउंसलर, एन0टी0सी0पी0, मनोज रावत डी०पी०एस०, निशा फर्त्याल प्रोग्राम एसोशिएट इत्यादि उपस्थित थे।
