अल्मोड़ा नगर में श्री राम सांस्कृतिक व सामाजिक सेवा समिति की ओर से जल्द कुमाऊं महोत्सव 2025 का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर जल्द ही एक बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमे कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जाएगी। श्री राम सांस्कृतिक व सामाजिक सेवा समिति की ओर कल यानि 15 जून रविवार को नृत्य और गायन के लिए दिशा अकैडमी मे ऑडिशन का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक युवा ऑडिशन के लिए दिशा अकैडमी पहुंच सकते है। बताया जा रहा है कि नृत्य प्रतियोगिता के फाइनल चरण में निर्णायक के रूप में नृत्यांगना हंसवी टांक व मुबारक मार्क 30 जून को अल्मोड़ा आ रहे हैं।
