अल्मोड़ा में स्थिति मेडिकल कॉलेज के स्त्री रोग विभाग में तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर ने कॉलेज छोड़ने के लिए आवेदन किया है। छोड़ने की वजह उन्होंने काम का बढ़ता दबाव बताया है। कॉलेज प्रबंधन के मुताबिक स्त्री रोग विभाग में एक प्रोफेसर, तीन एसोसिएट और चार असिस्टेंट प्रोफेसर सहित आठ पद होने चाहिए। वर्तमान में सिर्फ एक प्रोफेसर और दो असिस्टेंट प्रोफेसर तैनात हैं। अब एक असिस्टेंट प्रोफेसर ने कॉलेज छोड़ने के लिए आवेदन किया है। महिला रोग विशेषज्ञ ने कॉलेज छोड़ा तो इसका सीधा असर महिला स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ेगा। मेडिकल कॉलेज में संचालन के दो साल बाद भी फैकल्टी में पूरे पद नहीं भरे जा सके हैं। कॉलेज के विभिन्न विभागों में 90 शिक्षकों की जरूरत है जबकि तैनाती सिर्फ 60 की ही है। सीमित संख्या में तैनात लोंगों पर काम का दबाव बढ़ गया है।