सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र में बारिश में डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है। जिससे यह चर्चा का विषय बन गया है। लोगों का कहना है कि बरसों बाद यहां सड़क निर्माण कार्य हो रहा है बावजूद इसके लगातार हो रही बारिश के बीच सड़क निर्माण किया जा रहा है। जिससे सड़क की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं।
दोषियों पर कार्यवाही की मांग
बारिश के डामरीकरण के मामले में कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज गुडडू का कहना है कि भाजपा सरकार में मंत्री रेखा आर्या के क्षेत्र में भ्रष्टाचार का यह एक नमूना है। बरसात में डामरीकरण का कार्य भाजपा सरकार, लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड अल्मोड़ा द्वारा कराया जा रहा है। जिसमें मंत्री और विभाग की मिली भगत से ऐसा कार्य कराया जा रहा है। भूपेन्द्र सिंह भोज ने कहा कि इस मामले में जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कार्यवाही होनी चाहिए।