एशिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप टूर्नामेंट में रजत पदक जीतकर पूरे देश का नाम रोशन करने वाले शुभम मेहरा का आज विवेकानंद कार्नर के पास उनके स्थानीय जिम में ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया गया । शुभम को देख समस्त नगर वासी अपने आप को रोक नहीं पाए और देखते देखते उनके जिम में युवा बुजुर्गो का हुजूम उमड़ पड़ा। और फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया । स्थानीय युवाओं ने कहा शुभम हम सभी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है । जिन्होंने पूरे देश का नाम रोशन किया है ।
वही एशिया चैंपियन शुभम ने सभी का धन्यवाद देते हुए कहा आज का युवा नशे की ओर बढ़ता जा रहा है । जो उनके शरीर को दिन प्रतिदिन खराब से खराब करता जा रहा है । मुझे देख अगर कोई युवा नशे को छोड़ स्वस्थ्य शरीर बनाता है तो असल मायनों पर यही मेरी जीत होगी ।