अल्मोड़ा जिला निवासी अशोक उप्रेती को कुमाऊं विश्विविद्यालय नैनीताल की तरफ से शिक्षाशास्त्र विषय में पीएचडी (डॉक्टरेट) की उपाधि मिली है।अशोक उप्रेती ने “इंप्लीमेंटेशन स्टेट्स ऑफ इंक्लूसिव एजुकेशन इन एलिमेंट्री स्कूल ऑफ उत्तराखंड एंड स्टडी ऑफ नॉलेज एंड एटीट्यूड ऑफ एलिमेंट्री स्कूल टीचर्स टुवर्ड्स इंक्लूसिंव एजुकेशन में शोध किया था। उनकी इस उपलब्धि पर प्रो. अतुल जोशी, प्रो. युगल जोशी, लक्ष्मण सिंह, शिखा रतूड़ी, वर्षा पंत, आकांक्षा शैली, तेज प्रकाश जोशी, दीपिका भट्ट, हरीश कुमार, सुमन आदि ने खुशी जताई।