अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना परिसर मे आज दिनाँक 19 दिसम्बर मंगलवार को आर्यन छात्र संगठन की और से परिसर निदेशक को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे छात्र-छात्राओं की कॉउंसलिंग कराने की बात कही गयी। साथ ही होस्टल मे cctv कैमरे लगवाने की भी मांग की गयी। आर्यन छात्र संगठन का कहना है की अभी हल ही में न्यू बॉयज होस्टल में जो घटना घटित हुई उसकी वजह से दोनों बॉयज हॉस्टल में डर का माहौल है और सभी होस्टल के छात्र डरे हुए है। जिसको देखते हुए आर्यन छात्र संगठन ने एक अच्छे मनोवैज्ञानिक को बुला कर सभी छात्र-छात्राओं की कॉउंसलिंग कराने की मांग करी साथ ही होस्टल मे cctv कैमरे लगवाने के लिए भी कहां जिससे होस्टल की सुरक्षा भी होगी व बाहरी व्यक्ति अगर होस्टल मे प्रवेश कर रहा है तो उसकी जानकारी भी मिलेगी। ज्ञापन देने में निवर्तमान महासचिव गौरव भंडारी, निशान्त पाण्डे, हिमांशी, नीरज, रंजना, कुनाल, प्रियंका, स्वस्थि प्रिया आदि छात्र छात्राऐं मौजूद रहे।
