अल्मोड़ा नगर मे आज बुधवार 6 दिसम्बर को आर्यन छात्र संगठन अल्मोड़ा ने भारत को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान देने वाले भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव रामजी अम्बेडक की पुण्यतिथि पर चौघनबाटा स्तिथ उनकी प्रतिमा को माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में गिरीश चन्द्र पांडेय ने अपने विचार रखते हुए कहा कि सामाजिक राजनीतिक क्रांति के प्रणेता, महान विधिवेत्ता और सामाजिक भेदभाव के खिलाफ अभियान चलाने वाले, अपनी मेहनत और बुद्धिमता से भारत को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान देने वाले भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव रामजी अम्बेडकर हम सभी के प्रेरणास्रोत है। बाबा साहेब के विचार आज भी समाज के हर वर्ग को अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाने की प्रेरणा देते हैं।
यह लोग रहे मौजूद –
कार्यक्रम में गिरिश चन्द्र पांडेय, पूर्व छात्रसंघ कोषाध्यक्ष अभिषेक बनौला, निशान्त पांडेय, कुणाल सरकार, राहुल फुलारा, करण नेगी, रोमिल बोरा, साहिल कुमार, हर्षित आर्या, करण टम्टा, कमलेश कुमार, मोहन, तुषार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
