अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में स्थित शहीद स्मारक पर एकत्रित होकर आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आर्यन छात्र संगठन ने वीर शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को नमन कर श्रद्धांजलि दी। आर्यन छात्र संगठन से कार्यकर्ता निशांत पांडेय ने कहा कि कारगिल की विपरीत परिस्थितियों में हमारी सेना ने अद्वितीय शौर्य और पराक्रम से कारगिल में विजय प्राप्त की। जिस पर हमें गर्व है। इस युद्ध में हमारे वीर जवानों ने देश की आन, बान और शान के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, जिसे हमें कभी भुलाना नहीं चाहिए। इस विजय में सैन्य भूमि उत्तराखण्ड के जांबाजों का योगदान अमूल्य रहा। हमारी जिम्मेदारी है कि हम वीर जवानों के परिवारों, वीरांगनाओं और घायल हुए जवानों की हर संभव मदद करें। यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम मे पूर्व छात्रसंघ महासचिव गौरव भंडारी, निशान्त पांडेय, नवीन पांडेय, रोमिल बोरा, पंकज भट्ट, अक्की, राहुल फुलारा, गोतम, कमल, सूरज,हिमांशी, रंजना, तुषार आदि उपस्थित रहे।