अल्मोड़ा जिले की आर्य कन्या इण्टर कॉलेज स्कूल की छात्रा के चित्र को कला शिक्षक मंच हरिद्वार के नये साल के कलैण्डर में स्थान मिला है। कलैण्डर का विमोचन 20 जनवरी को शिक्षा निदेशालय नन्नूरखेड़ा देहरादून में निदेशक माध्यामिक शिक्षा महावीर बिष्ट द्वारा किया गया।
इस कलात्मक कलेण्डर में पूरे प्रदेश से लगभग 150 से ज्यादा चित्रों में से सबसे उत्तम 36 चित्रो को चुनकर प्रकाशित किया गया हैं। इसमें आर्य कन्या इण्टर कॉलेज अल्मोड़ा की कक्षा 10 वीं की छात्रा लक्ष्मी राणा के चित्र को माह-दिसम्बर के पृष्ठ पर स्थान दिया गया है। प्रधानाचार्य सुश्री पंकज, लता साह, दीप्ति शाह, नीलम वर्मा ने विद्यालय की इस उपलब्धि पर मार्गदर्शक शिक्षिकाओं ने छात्रा को शुभकामनाएं प्रेषित की है।