
बीते शुक्रवार को सहकारी बैंक की तरफ से ग्वालाकोट में नुक्कड़-नाटक का आयोजन किया गया। जिसमे अल्मोड़ा जिले के बाल कलाकारों ने नुक्कड-नाटक का आयोजन कर इसके माध्यम से लोगों को स्थानीय भाषा में सहकारी बैंक से जुडी कई योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान कलाकारों ने प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजनाओं के बारे में बताया। इस दौरान विद्यार्थियों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। वहां मुख्य अतिथि नाबार्ड के डीडीएम गिरीश चंद्र पंत, उप महाप्रबंधक डीएस नपलच्याल, महाप्रबंधक मनोहर सिंह भंडारी, बीडीसी सदस्य दया बिष्ट, प्रधानाचार्या धनी भाकुनी, शाखा प्रबंधक भूपेंद्र बिष्ट, प्रधान मनोहर भाकुनी सहित कई लोग मौजूद रहे।