अल्मोड़ा। सेना की तरफ से चौबटिया में आसपास के गांवो की आने जाने वाली मुख्य सड़क और पैदल मार्ग आम लोगो के लिए बंद कर दिया, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ा। जिसके चलते थोड़ी देर के बाद प्रशासनिक अधिकारि मौके पर पहुंचे और सैन्य अधिकारियों से बात करके वह का रास्ता खुलवाया। जिसके बाद सभी लोग अपने अपने स्थान की तरफ रवाना हो सके।
बताया जा रहा है की शुक्रवार की सुबह चौबटिया, देहोली और नागपानी के निवासी जब बाजार, विद्यालय और अपने काम पर जाने के लिए चौबटिया पहुंचे। तो उन्होंने देखा की सेना की तरफ से मोटर मार्ग और पैदल रास्ते को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया, जिससे सभी वहीं फंस गए। जिसके बाद वह मौजूद सभी लोग ने सेना के जवानों से पैदल रास्ता और सड़क खोलने की मिन्नतें करते रहे। लेकिन जवानों ने सेना का रास्ता और सड़क होने का हवाला देते हुए रस्ते को खोलने से इंकार कर दिया। जब सेना के जवानो ने उनकी एक न सुनी तो यहाँ फसे लोगो को मजबूर होकर संयुक्त मजिस्ट्रेट जय किशन के पास पहुंचे और वह उनसे मदद की गुहार लगाई। मामले की गंभीरता को समझते हुए उन्होंने तहसीलदार हेमंत मेहरा को मौके पर भेजा। कई घंटों तक बात चलने के बाद सेना की तरफ से पैदल रास्ता और सड़क खोली गई, तब जाकर सभी लोग और विद्यार्थी अपने अपने स्थानों पर जा सके। साथ इस वाक़िये की वजह से गुस्साए ग्रामीण रानीखेत पहुंचे वह जाकर उन्होंने संयुक्त मजिस्ट्रेट जयकिशन को ज्ञापन देते हुए इस गंभीर समस्या के स्थाई समाधान की मांग की। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आने वाले समय में सेना फिर से रास्ता और सड़क बंद करेगी तो हमारा गांवों से बाहर जाना मुश्किल हो जाएगा। जबकि वे लोग सालों से इसी पैदल रास्ते और सड़क का इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर जल्दी इस समस्या का समाधान नहीं निकला गया या यह हरकत दुबारा हुई तो इस पर उन्होंने आंदोलन की भी चेतावनी दी।