अल्मोड़ा नगर में स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य सुशील जोशी को 26 दिसंबर मंगलवार को सेना की अल्मोड़ा स्थित 22वीं राजपूत बटालियन द्वारा आयोजित एक समारोह में आर्मी के जनरल ऑफिसर्स कमांडिंग इन चीफ उत्तरी थल सेना कमान का प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। प्रशस्ति पत्र उन्हें सेना की 6 माउन्टेन डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ मेजर जनरल कुलदीप पाठक एस. एम., वी. एस. एम. ने विद्यालय के चेयरमैन ब्रिगेडियर वरुण मल्होत्रा और वाइस चेयरमैन कर्नल विनय यादव की उपस्थिति में प्रदान किया गया। आपको बता दे की विद्यालय के प्रधानाचार्य को यह प्रशस्ति पत्र बीते सालो में सेवा के दौरान सार्थक कर्तव्यनिष्ठता और कार्यदक्षता का परिचय देते हुए विद्यालय को लगातार प्रगति पथ की तरफ अग्रसर करने हेतु प्रदान किया गया।
प्रधानाचार्य सुशील जोशी ने कहा-
प्रधानाचार्य सुशील जोशी ने कहा कि यह प्रशस्ति पत्र मिलने से वह बहुत ज़्यादा खुश हैं साथ ही वह आने वाले समय में स्कूल के बच्चो और स्कूल सतत और सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे ही लगातार प्रयासरत रहेंगे। इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन के प्रति आभार जताते हुए उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय के विकास हेतु विद्यालय प्रबंधन का यथासंभव सहयोग उन्हें मिलता रहा है और भविष्य में भी विद्यालय प्रबंधन से यह सहयोग अपेक्षित रहेगा क्योंकि विद्यालय का विकास सर्वोपरि है। प्रधानाचार्य की इस उपलब्धि से विद्यालय के समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों में खुशी की लहर है।