अल्मोड़ा के आर्मी पब्लिक स्कूल ने भारतीय सेना की नॉर्थ कमांड से संबंधित आर्मी वाइव्स वेलफेयर सोसायटी (AWWA) की ओर से आर्मी पब्लिक स्कूल उधमपुर में वर्चुअल माध्यम से 03 जून से 10 जून 2024 तक आयोजित एथिक्स बाउल कॉम्पिटिशन 2024 को अपने नाम कर लिया है। इस प्रतियोगिता में आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा सहित आठ अन्य आर्मी पब्लिक स्कूल के प्रतिभागी सम्मिलित हुए। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में आर्मी पब्लिक स्कूल श्रीनगर के प्रतिभागियों से श्रेष्ठ प्रदर्शन कर आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा की 6सदस्यीय टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया जिसमें विद्यालय के राघव पांडे, चितवन पाण्डे, मनीष कांडपाल (कक्षा 12) तथा वैष्णवी जोशी, अनन्या गौतम व गर्व पाण्डे (कक्षा 11) ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया। एथिक्स बाउल प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों के भीतर नैतिक मुद्दों से जुड़े विभिन्न विषयों पर सहयोगात्मक तर्क-वितर्क और चर्चा द्वारा सर्वोत्तम उपाय तक पहुंचने का गुण विकसित करने का प्रयास किया जाता है। विद्यालय की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य सुशील जोशी सहित सभी शिक्षकों – शिक्षिकाओं ने हर्ष जताया।