अल्मोड़ा नगर में स्थित आकाशवाणी में आगामी 18 जून तक ब्रॉडकास्ट असिस्टेंट (प्रसारण सहायक) के अस्थायी पदों के लिए आवेदन होंगे। इच्छुक प्रतिभागियों को निर्धारित समय तक स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आवेदन पत्र केंद्र निदेशक आकाशवाणी अल्मोड़ा के पते पर भेजने होंगे। पते में ब्रॉडकास्ट असिस्टेंट (प्रसारण सहायक) के कार्यों के लिए प्रार्थना पत्र दर्ज हो। इन पदों के लिए नगर निगम के 20 से 50 आयु के स्नातक पास और कंप्यूटर कार्य में निपुण अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकेंगे।
