जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी ने जानकारी दी है कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु कक्षा 1 से 8 (पूर्व दशम) एवं कक्षा 9 से 12 (दशमोत्तर) तक अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अति पिछड़ा वर्ग (EBC) एवं दिव्यांग श्रेणी के छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति योजनाओं के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। उन्होंने बताया कि छात्रवृत्ति हेतु आवेदन राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (https://scholarships.gov.in) के माध्यम से किया जा सकता है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2025 निर्धारित की गई है। उन्होंने सभी पात्र छात्र-छात्राओं से अनुरोध किया है कि वे समय से अपना ओटीआर (OTR) पंजीकरण अवश्य करा लें एवं अपने बैंक खाते को आधार से सीड कर एनपीसीआई (NPCI) से लिंक जरूर करवा लें, ताकि छात्रवृत्ति प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो और कोई भी पात्र छात्र वंचित न रहे।
