सोबन सिंह जीन विवि के अधिन अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर और इनके अधीन 36 महाविद्यालयों के 1000 से ज़्यादा विद्यार्थी परिसर और महाविद्यालयों की तरफ से अंकतालिका में आंतरिक और प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक नहीं जुड़ने की वजह से B.A 3rd सेमेस्टर और 5th सेमेस्टर की परीक्षा के लिए अंतिम तिथि को आवेदन नहीं कर पाए है। ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाने से 1000 से अधिक विद्यार्थी मायूस हैं। B.A 3rd सेमेस्टर और 5th सेमेस्टर के लिए बुधवार अंतिम तिथि थी।बताया जा रहा है की परिसर और महाविद्यालयों की तरफ से आंतरिक और प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक उपलब्ध न होने से दिक्कत आई है। विद्यार्थियों को मायूस होने की जरूरत नहीं है। परीक्षा आवेदन की तिथि बढ़ाई जा सकती है।