अल्मोड़ा जिले के भतरौजखान क्षेत्र में दिनांक 13 अक्टूबर 2023 को भतरौजखान निवासी राजेश चौधरी द्वारा दो अज्ञात महिलाओं के विरुद्ध सोने की ज्वैलरी चोरी किए जाने के संबंध में दी गयी तहरीर के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को वांछित अभियुक्तों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिये गये हैं। जिसके चलते दिनांक 27.11.2024 को 02 महिला अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका हैं। वहीं, वांछित ममता की गिरफ्तारी हेतु माननीय न्यायालय से NBW लिया गया था और एसएसपी महोदय द्वारा ₹ 5000 रुपये का ईनाम भी घोषित किया गया था। अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त में सुरागरसी-पतारसी करते हुए अथक प्रयासों से अभियुक्ता ममता को आज दिनांक 13 मई मंगलवार को प्रातः मुरादाबाद, उत्तर-प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।
