अल्मोड़ा नगर में इन दिनों बंदरों का आतंक लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बना हुआ है। खासकर आर्यकन्या स्कूल के आसपास बंदरों का पूरा दल सुबह से शाम तक डेरा जमाए रहता है। इन बंदरों के डर से स्थानीय लोग अपने बच्चों को अकेले स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं। लोगों का कहना है कि रात में तेंदुए का डर और दिन में बंदरों का आतंक, दोनों ने क्षेत्रवासियों का जीना मुश्किल कर दिया है। स्कूल जाने वाले बच्चों को रोजाना बंदरों के हमले का भय बना रहता है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है ताकि लोगों को इस दहशत से राहत मिल सके।
