भाजपा प्रदेश विभाग प्रभारी अनिल शाही ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। उन्होंने चौखुटिया व द्वाराहाट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को उच्चीकृत कर आधुनिक सुविधाओं जैसे एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड उपलब्ध कराने और विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की मांग उठाई। साथ ही, क्षेत्र में जर्जर सड़कों के पुनर्निर्माण तथा नई सड़कों के निर्माण को लेकर भी मुख्यमंत्री से कार्रवाई करने का अनुरोध किया।
