अल्मोड़ा जिले के पपरसली- भूल्यूड़ा मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता का घेराव करते हुए वहीं धरने पर बैठ गए। 20 जुलाई से सड़क निर्माण कराने के लिखित आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क नहीं बनने से गांव में उत्पादित सब्जियों को स्थानीय बाजार तक पहुंचाना मुश्किल हो रहा है। कई सब्जियां खेतों में सड़गल कर नष्ट हो जाती है। बीते छह माह में लोनिवि निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता को कई बार ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
