द्वाराहाट, संवाददाता। विकासखंड के कूना-धन्यारी के ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर शनिवार को एसडीएम को ज्ञापन भेजा। ग्रामीणों का कहना है कि आंदोलनों के बाद भी महज डेढ़ किमी सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है। यही हाल रहा तो ग्रामीण दस अगस्त से उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
शनिवार को ग्राम प्रधान प्रकाश अधिकारी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने ब्लॉक प्रमुख दीपक किरौला के माध्यम से उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा। ग्रामीणों ने कहा कि लम्बे समय से ग्रामीण कूना-धन्यारी को सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं। सड़क के लिए पर्यावरण मंत्रालय से भी स्वीकृति मिल चुकी है, लेकिन विभागीय अधिकारी सड़क बनाना तो दूर फोन भी नहीं उठा रहे हैं।
इससे असगोली, बसेरा, छतगुल्ला, कूना, धन्यारी, बड़ेत, द्यौलाडगूंठ आदि गांवों के ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चेतावनी दी कि सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो वह दस अगस्त से आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में प्रधान असगोली दीवान सिंह अधिकारी, बसेरा बंसती देवी, छतीनाखाल सतीश उपाध्याय, द्यौलाडगूंठ बीना देवी शामिल रहे ।