शिक्षकों द्वारा शिक्षा अधिकारी के साथ की गयी अभद्रता व अपशब्दों का प्रयोग करने और जातिवाचक केस लगाने की धमकी पर अधिकारियों द्वारा शिक्षकों के विरूद्ध प्राथमिकता दर्ज की गयी थी। अधिकारियों द्वारा प्राथमिकता दर्ज करने के बावजूद अद्यतन शिक्षकों के विरूद्ध कोई भी प्रशासनिक कार्यवाही न होने के कारण आज दिनांक 17 अगस्त शनिवार को एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफिसर्स एसोसिएशन, जनपद अल्मोडा द्वारा जनपद मुख्यालय (कार्यालय मुख्य शिक्षा अधिकारी, अल्मोड़ा) में धरना प्रदर्शन करते हुए प्राथमिकता दर्ज दोषियों के विरुद्ध गिरफ्तारी या कानूनी कार्यवाही करने की मांग की। इस दौरान उपस्थिति मण्डलीय अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा ने कहां अधिकारियों द्वारा जिन दोषियों के खिलाफ प्राथमिकता दर्ज करायी गयी है, उनकी गिरफ्तारी या कानूनी कार्यवाही विधिवत नहीं की जाती है तो सम्पूर्ण कुमाऊँ मण्डल में रक्षाबन्धन के बाद उग्र आन्दोलात्मक कार्यवाही की जायेगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। वहीं, जनपदीय सचिव ने कहां कुमाऊँ मण्डल के आवाहन पर आज द्वितीय दिवस के धरना कार्यक्रम में जनपद के समस्त मिनिस्ट्रीयल कार्मिकों के सहयोग हेतु धन्यावद ज्ञापित करते हुए आगामी कार्यक्रम को इसी प्रकार पूर्ण सहायोग प्रदान करते हुए प्रतिभाग करने करने के लिए कहां।
यह लोग रहे उपस्थित –
धरना प्रदर्शन में मुकेश चन्द्र जोशी, जनपदीय सचिव, मोहित कुमार पाण्डे, जनपदीय उपाध्यक्ष, पुष्पा काण्डपाल, जनपदीय महिला उपाध्यक्ष, कैलाश सिंह कर्त्याल, मण्डलीय संगठन मंत्री, पंकज जोशी, योगेन्द्र सिंह बिष्ट, देवेन्द्र कुमार पाठक, नवीन लाल वर्मा, कमल बिष्ट, गौरव बिष्ट, दिनेश आर्य, सुरेश चन्द्र जोशी, कुन्दन सिंह रावत, रमेश चन्द्र सिंह, दयाल, बसन्त कनवाल, पंकज जोशी, दुर्गा सिंह नेगी, अवनीश पडियार, दीपिका मिश्रा, जगदीश सिंह, सुमित कनवाल, भुवन चन्द्र जोशी, बलवन्त सिंह तड़ागी, देवेन्द्र सिंह नेगी, राजन सिंह नेगी, भुवन सिंह सांगा, सुरेन्द्र कुमार, भावना नेगी, चन्द्रशेखर पाण्डे, ज्योति आदि मौजूद रहे।