अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग की खस्ताहाल स्थिति को लेकर लोगों का गुस्सा अब सड़कों पर उतर आया है। सोमवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग नंदा देवी परिसर से थाना बाजार तक मशाल जुलूस निकालते हुए प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यह राजमार्ग तीन पहाड़ी जिलों की जीवनरेखा है, लेकिन क्वारब डेंजर जोन में पिछले एक साल से पहाड़ी दरकने और मलबा गिरने की घटनाएं लगातार जारी हैं। आए दिन भूस्खलन और बोल्डरों के गिरने से यात्री अपनी जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं। वहीं भारी वाहनों के क्वारब मार्ग से गुजरने पर रोक ने व्यापारियों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। व्यापारियों का कहना है कि आवश्यक वस्तुओं से लेकर भवन निर्माण सामग्री तक महंगी हो गई है, जिसका बोझ सीधे आम लोगों की जेब पर पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि लंबे समय से स्थायी समाधान की मांग उठाए जाने के बावजूद विभागीय लापरवाही के कारण समस्या जस की तस बनी हुई है।प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही क्वारब क्षेत्र में सुधारात्मक कदम उठाकर यातायात सुचारू नहीं किया गया तो अल्मोड़ा और बागेश्वर के बाजार पूरी तरह बंद कर कड़ा विरोध दर्ज कराया जाएगा।
