आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आज शनिवार को मानदेय बढ़ाने समेत आठ सूत्रीय समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर डीएम विनीत तोमर को ज्ञापन सौंपा, साथ ही, मानदेय नहीं बढ़ाए जाने से नाराज आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने 28 अगस्त को समस्याओं के निराकरण के लिए एक दिवसीय रैली निकालने और प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।
आठ सूत्रीय समस्याएं –
-कार्यकर्ताओं ने मानदेय ₹ 600 प्रतिदिन के हिसाब से 18000 करने
– वरिष्ठा के आधार पर 15 वर्ष पूरे होने पर प्रतिवर्ष सबका मानदेय बढ़ाने -सेवानिवृत्ति पर 10 लाख की धनराशि
-सहायिकाओं को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद पर पदोन्नति होने पर इंटरमीडिएटा पास को प्रथम वरीयता और उसी केंद्र की सहायिका को प्रथम वरीयता देने का आदेश पारित करने
-साहयिका को भी आयु सीमा में छूट देने
-सेवानिवृत्ति की आयु 62 साल करने
-कार्यकर्ताओं के लिए गोल्डन कार्ड जारी करने
– यात्रा भत्ता और ढुलान भाड़ा छह महीने के भीतर देने, निजी भवनों में केंद्र नहीं खोलने आदि की मांगें कीं।