
अल्मोड़ा में आज बुधवार को नगर में स्थित गांधी पार्क में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने मानदेय बढ़ोतरी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी द्वारा सीएम धामी को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहां कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता विगत कई वर्षों से अपनी मानदेय बढ़ोतरी को लेकर सरकार से अपील करते आ रहे हैं लेकिन अभी तक उनके मानदेय में बढ़ोतरी नहीं हो पाई है।
मुख्य मांगे –
1- आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय न्यूनतम मजदूरी को देखते हुए ₹600 प्रति दिन के हिसाब से 18000 किया जाए, और सौनियरिटी के आधार पर 15 वर्ष पूरे होने पर प्रतिवर्ष सबका मानदेय बढ़ा दिया जाए।
2- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवानिवृत होने पर 10 लाख की धनराशि दी जाए जिससे वह अपनी बच्ची कुच्ची जिन्दगी अच्छे से व्यतीत कर सके।
3-आगनबाड़ी सहायिकाओं की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद पर पदोन्नति होने पर इंटर पास में ही प्रथम वरीयता और उसी केंद्र की सहायिका को प्रथम वरीयता दिये जाने का जिओ पारित किया जाए, उसके बाद अन्य लोगो को लिया जाए। आगनबाड़ी कार्यकत्री की भांति साहयिका को भी आयु सीमा में छूट दी जाए।
4- आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सेवानिवृत्ति की आयु 60 की जगह 62 साल किया जाए।
5- आंगनबाड़ी कार्यकतोओं को गोल्डन कार्ड जारी किया जाए।
6- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को फोन उपलब्ध कराये जाए, फोन अच्छी क्वालिटी एवं अच्छी रैम का हो, जिसमें विभागीय कार्य की सभी जानकारी अच्छी तरह फीड़ हो सके और फोन हैंग ना हो, साथ ही मोबाइल रिचार्ज की दर 200 से बढ़ाकर 400 कर दी जाए और प्रत्येक माह मोबाइल रिचार्ज का पैसा मानदेय के साथ आंगनबाड़ी की खाते में डाला जाए।
7-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को यात्रा भत्ता एवं कुलान छह महीने के अंतर्गत उपलब्ध कराया जाए।
8- भवन स्थानांतरण हेतु विभाग द्वारा दबाव बनाए जा रहा है, कि आआंगनवाड़ी कार्यकर्ता निजी भवनों में केंद्र नहीं खुलेंगे, जिस कारण से सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि केंद्र किराए के भवनों में स्थानांतरण तब होगे जब विभाग भवन किराए प्रत्येक माह मकान मालिक के खाते में दिया जाना सुनिश्चित करें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को बहुत परेशानी झेलनी पड़ती है तब तक कोई भी आंगनबाडी केंद्र खाली नहीं किया जाएगा।
यह लोग रहे उपस्थित –
रजनी बगडवाल जिला अध्यक्ष, मनोरमा बनौला जिला उपाध्यक्ष, लीला पांडे ब्याक अध्यक्ष भैसियाछाना, सुषमा प्रचार मंत्री, बीना उप्रेती, दीपा, कमला जोशी, कमला कार्की, कमला भट्ट, शान्ती शाह, माया भट्ट व समस्त ब्लाक अल्मोड़ा।