अल्मोड़ा जिले में पलायन को रोकने के लिए महाराष्ट्र की तर्ज पर कृषि पर्यटन आधारित महत्वाकांक्षी परियोजना शुरू की गई है। माॅडल आजीविका क्लस्टर धामस नाम की परियोजना के अंतर्गत जिलाधिकारी विनीत तोमर और मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे की पहल पर हवालबाग विकासखंड के तीन गांवों खूंट, धामस और भाकड़ के किसानों को सामूहिक खेती से जोड़कर किसानों का खेती के प्रति रुझान लौटाने का प्रयास किया जा रहा है। इसे कृषि पर्यटन पार्क के रूप में भी विकसित किया जाएगा। प्रशासन को उम्मीद है कि यह प्रयोग सकारात्मक परिणाम दे सकता है। प्रशासन का दावा है कि करीब चार सौ परिवार इस योजना से जुड़ने की सहमति दे चुके हैं।