अल्मोड़ा नगर में स्थित रानीधारा मार्ग में सीवर और पेयजल लाइन के निर्माण के कारण लंबे समय से मार्ग क्षतिग्रस्त है। जिसकी वजह से यहां के स्थानीय नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग के पुनर्निर्माण को लेकर आज तहसीलदार अल्मोडा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू और भाजपा जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी व नागरिक सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य त्रिलोचन जोशी ने संयुक्त निरीक्षण किया। इस संदर्भ में रानीधारा नागरिक सेवा समिति के सदस्य त्रिलोचन जोशी द्वारा बताया गया कि समिति द्वारा जिलाधिकारी को एक ज्ञापन इसके सुधारीकरण के लिए दिया गया था। जिसमें 25 जून से पूर्व कार्य प्रारंभ करने का आश्वासन जिलाधिकारी द्वारा दिया गया था इसी क्रम में अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका ने बताया कि उपरोक्त कार्य की टेंडर प्रक्रिया दो माह पूर्व हो चुकी थी। परंतु आचार संहिता के कारण कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया लिहाजा ठेकेदार ने हफ्ता भर पूर्व से ही कार्य प्रारंभ कर दिया गया और तथा स्थानीय नागरिकों के सहयोग से शीघ्र ही कार्य को पूरा किया जाएगा। और शेष भाग पर भी शीघ्र ही कार्य प्रारंभ कराया जाएगा इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू ने कहा कि वह लगातार रानीधारा रोड के पुनर्निर्माण के लिए प्रयासरत हैं और शीघ्र ही रानीधारा निर्माण के कार्य को पूरा कराया जाएगा। भाजपा जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी ने कहा कि विभागों का आपसी ताल मेल ठीक ना होने के कारण रानी धारा निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस संदर्भ में एक शिष्टमंडल शीघ्र ही भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मुलाकात करेगा। जिससे स्थानीय नागरिकों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर कौशल सक्सेना वीरेंद्र बिष्ट, नरेंद्र दर्मवाल, मुकुल पंत, हर्षवर्धन तिवारी, लाल सिंह जलाल आदि लोग मौजूद रहे।