
अल्मोड़ा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने आगामी लोकसभा निर्वाचन को देखते हुए के सभी थाना, चौकी और एसओजी व एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में अवैध शराब की तस्करी और भंडारण की गतिविधियों पर निरंतर निगरानी करते हुए शराब तस्करों व अवैध रूप से शराब बेचने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। जिसके चलते सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 01 मार्च शुक्रवार को सायंकालीन चेकिंग के दौरान चौकी क्षेत्र मोरनौला में एक व्यक्ति पूरन सिंह के कब्जे से 06 बोतल व 49 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए उसके विरुद्ध थाना लमगड़ा में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
पूरन सिंह पुत्र नैन सिंह निवासी ग्राम खांकर, लमगड़ा अल्मोड़ा
पुलिस टीम-
1-हेड कानि0 महेन्द्र सिंह
2- कानि0 विशन सिंह