
अल्मोड़ा जिले में पुलिस की एसओजी व एएनटीएफ की संयुक्त टीम के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने शराब का जखीरे के साथ एक को किया। आरोपी शराब को रानीखेत से खरीदकर लाया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि तस्करी में प्रयुक्त डंपर को सीज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक देर शाम एसओजी प्रभारी सुनील धानिक, एएनटीएफ प्रभारी सौरभ भारती टीम के साथ गश्त करते हुए बालडूटी बैंड पहुंचे। यहां चेकिंग कर रहे एसआई रमेश सिंह नेगी संग टीम चितई मंदिर होते हुए सिराड़ बैंड पहुंची। इस दौरान चितई की ओर से एक डंप आता दिखाई दिया। पूछताछ की तो चालक ने अपना नाम राजेश राम निवासी गोलूछीना दौलाघट रानीखेत बताया। डंपर की तलाशी लेने पर 160 पेटी देसी शराब बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शराब को वह रानीखेत से खरीदकर लाया था। शराब को जंगल में छुपाकर फुटकर में बेचने की योजना थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया, जबकि डंपर को सीज किया है।