एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को मानसून, पर्यटन सीजन के दृष्टिगत यातायायात नियमों का उल्लघंन करने वाले व जनपद में निवासरत बाहरी लोगों का वृहद सत्यापन अभियान चलाकर संदिग्धों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के दिए गए सख्त निर्देश के तहत सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार द्वारा पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक आर्टिका कार चालक द्वारा अनाधिकृत रुप से नीली-लाल बत्ती व हूटर लगाकर प्राइवेट वाहन में किच्छा से बागेश्वर बुकिंग में सवारी लेकर जा रहे व्यक्ति के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत 20,000 रुपये की कोर्ट चालानी कार्यवाही करते हुए वाहन को सीज किया गया। साथ ही 03 मोटर साइकिल सीज की गयी है जिसमें 02 बिना कागजात और 01 चालक द्वारा 04 सवारी बैठाकर वाहन चलाया जा रहा था।
सत्यापन में लापरवाही पड़ी भारी –
इसके अतिरिक्त थाना क्षेत्र में बिना सत्यापन मजदूर रखने पर 03 ठेकेदारों के विरुद्ध धारा 83 पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही कर 5,000-5000 रुपये के कुल ₹15,000 रुपये का नगद चालान किया गया। साथ ही समस्त मकान मालिकों / ठेकेदारो से अनुरोध किया है कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को पुलिस वैरिफिकेशन के पश्चात ही अपने मकान में किरायेदार रखे और साथ ही यह भी चेतावनी दी गयी है यदि भविष्य में कोई व्यक्ति बिना पुलिस वैरिफिकेशन के किराये पर रहता हुआ पाया जाएगा तो सम्बन्धित मकान मालिक के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
