अल्मोड़ा जिले में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए अल्मोड़ा पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। एसएसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों की बिक्री, तस्करी और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। जिस क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष दन्या जसविन्दर सिंह के नेतृत्व में अपर उ0नि0 बीना कौर मय पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। ग्राम आटी (विकासखंड धौलादेवी) स्थित यात्री प्रतीक्षालय से महा सिंह (उम्र 44 वर्ष) पुत्र स्व. वीर सिंह, निवासी दौलीगाढ़, को 12 बोतल देशी शराब व 96 पव्वे माल्टा मसालेदार अवैध शराब के साथ पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत थाना दन्या में मामला दर्ज किया गया है।
