अल्मोड़ा पुलिस के टीएसआई अयूब अली ने कानि0 सुनील कुमार और कानि0 रवि शंकर राणा के साथ सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के चलते 11 सितम्बर को राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज धार की तूनी, अल्मोड़ा में जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया। इस अभियान में आये सभी छात्राओं और कॉलेज स्टॉफ को सड़क सुरक्षा के लिए जागरुक करने हेतु यातायात नियमों, संकेतो और चिन्हों की पूरी जानकारी अच्छी तरह दी गई साथ ही यातायात नियमों के उल्लंघन पर एमवी एक्ट के तहत दंड के प्रावधानों के बारे में बताकर यातायात नियमों का हमेशा पालन करने व अन्य लोगों को पालन कराने के लिए प्रेरित किया गया। और सभी छात्राओं को उत्तराखण्ड पुलिस एप में उपलब्ध सभी ऑनलाइन सुविधाओं की जानकारी और सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु अपने घर, परिवार व परिचितों को प्रेरित करने के लिए कहा गया। ट्रैफिक आई फीचर के बारे में बताकर प्रयोग करने के तरीके को समझाया गया तथा हेल्पलाईन नंबरो की जानकारी देकर जागरूक किया गया।