अल्मोड़ा नगर में माल रोड पर निर्माण सामग्री डालने से यहां आए दिन जाम लग रहा था। बीते रविवार देर रात हिमसागर के पास में निर्माण सामग्री डालने की वजह से लगे जाम में गर्भवती को अस्पताल ले जा रही एक एबुलेंस फंस गई। इस मामले को न्यूज एजेंसी द्वारा प्रमुखता से उठाया गया। खबर का संज्ञान लेते हुए पुलिस तुरंत हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर संबंधित ठेकेदार का पांच हजार का चालान काटा और साथ ही सड़क पर से निर्माण सामग्री हटाने के निर्देश दिए। कोतवाल अरुण कुमार ने कहा कि सड़क पर निर्माण सामग्री डालने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। एसएसपी रामचंद्र राजगुरु ने कहा आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने का प्रयास रहेगा।