सन्तोष कुमार निवासी नौगांव धौलछीना द्वारा दिनांक 08 फरवरी 2024 को थाना धौलछीना में तहरीर दी गयी थी कि चंडीगढ़ निवासी किसी व्यक्ति ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर उसके साथ धोखाधड़ी कर 11 लाख रुपये हड़प लिए व पुलिस रिपोर्ट करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। उक्त तहरीर के आधार पर थाना धौलछीना में अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध धारा 420/506 भा0द0वि0 के अन्तर्गत एफआईआर न0 5/2024 पंजीकृत किया गया। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने फरार चल रहे 11 लाख रुपये की ठगी करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये टीम गठित की गई, साथ ही अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 10,000 रुपए का ईनाम भी घोषित किया गया था। जिसके चलते दिनांक 22 जुलाई को गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास व ठोस सुरागरसी- पतारसी करते हुए 11 लाख की ठगी करने वाले अभियुक्त असीम बिज को चंडीगढ़(पंजाब) से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-
असीम बिज उम्र-39 वर्ष पुत्र राकेश कुमार निवासी हाउस न0 08 ग्रीन पार्क जालन्धर सीटी थाना डिवीजन न0 06 मॉडल टाउन जालंधर पंजाब हाल निवासी सैक्टर 63 चंडीगढ़।