अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देशों के तहत थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा रात को सुरमोली तिराहे पर करीब 300 मीटर घुगुती रोड से टाटा नेक्सॉन कार न- DL14 CJ 1385 से 03 अभियुक्तों के कब्जे से 03 कट्टों में कुल 29.986 किग्रा० अवैध गांजा बरामद होने पर गिरफ्तार करते हुए थाना देघाट में धारा 08/20/60 NDPS अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।वाहन को सीज किया गया। वहीं थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार के नेतृत्व में रात्रि में भतरौजखान पुलिस टीम द्वारा बासोट भिकियासैंण रोड पर चेकिंग के दौरान इन्डिका कार UP62AE 6599* को चैक किया गया तो 03 अभियुक्तों के कब्जे से कुल वजन 6.71 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद होने पर गिरफ्तार करते हुए, थाना भतरौजखान में अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत एफ0आई0आर0 पंजीकृत कर वाहन सीज किया गया।
अभियुक्तों का विवरण-
देघाट-
1-कमल सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी ग्राम सरकथल थाना बादली टांडा जनपद रामपुर,हाल उधम सिंह नगर से BSC नर्सिंग कर रहा है।
2-दीपक कुमार पुत्र कमल राम निवासी ग्राम चकर गाँव थाना सल्ट ज़िला अल्मोड़ा
3-हिमांशु रावत उर्फ मकाऊ पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम चित्रकूट कॉलोनी थाना रामनगर जिला नैनीताल।
बरामदगी-
कुल 29.986 किग्रा० अवैध गांजा
कीमत- 7,49,650 रुपय
भतरौजखान-
01-रिजवान कुरैशी उम्र 28 वर्ष पुत्र श्री जहीर अहमद निवासी ब्लाक रोड टंकी चौराहा के पास रामनगर जिला नैनीताल ।
02- मो० अबुजर उम्र- 29 वर्ष पुत्र बिलाल निवासी ब्लाक रोड खताड़ी बड़ी मस्जिद के पास रामनगर जिला नैनीताल
03- मो० परवेज उम्र 28 वर्ष पुत्र अब्दुल रब निवासी कार्बेट नगर कॉलोनी ग्राम पुछड़ी थाना रामनगर जिला नैनीताल ।
बरामदगी-
6.71 किलोग्राम अवैध गांजा
कीमत- 1,67,750 रुपये
