अल्मोड़ा एसएसपी देवेन्द्र ने जिले के सभी सीओ, प्रभारी निरीक्षकों, थानाध्यक्षों, यातायात निरीक्षक व इंटरसेप्टर को यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिसके चलते अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह के पर्यवेक्षण व सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी, सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के नेतृत्व में जनपद पुलिस द्वारा समस्त थाना क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस चेकिंग अभियान के चलते अप्रैल माह में यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले कुल 2953 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी। जिसमें नशे में वाहन चलाने वाले 03 वाहन चालकों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। वही जनपद के थाना क्षेत्रों में होटल ढाबा, पर्यटक स्थलों,सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों व न्यूसेन्स फैलाने वाले 675 लोगों के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। अल्मोड़ा पुलिस का व्यापक चेकिंग अभियान जारी रहेगा।
