अल्मोड़ा जिले बीते बुधवार को नगर सहित पुरे जिले भर में लंबे वक़्त के बाद हुई बारिश लोगों के लिए राहत बनकर आई। शाम होते-होते आसमान में बादल छाने लगे और हवाओं ने जोर पकड़ा। कुछ ही देर में अंधड़ शुरू हो गया। तेज हवाओं के बाद बारिश भी होने लगी। इससे तापमान में गिरावट आ गई। लोगों को भीषण गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है। वहीं बारिश की वजह से आईटीआई फलसीमा के पास पेड़ गिरने से अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे बाधित हो गया। इससे लोग परेशान रहे। इधर, अंधड़ के कारण ऊर्जा निगम को एहतियातन शटडाउन लेना पड़ा। इससे लोगों को बिजली आपूर्ति नहीं हो पाई। इससे लोगों को कुछ हद तक परेशान होना पड़ा।