24वीं उत्तराखंड योनेक्स सनराइज स्टेट जूनियर व सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में गुरुवार को मुकाबलों का रोमांच चरम पर रहा। प्रतियोगिता के तहत जूनियर वर्ग में अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और हरिद्वार के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में जगह बना ली। दिनभर चले मुकाबलों में जूनियर सिंगल्स, डबल्स और मिक्स डबल्स की प्रतिस्पर्धाएं आकर्षण का केंद्र रहीं। खिलाड़ियों ने शानदार रैलियों और जबरदस्त रणनीतियों से दर्शकों को खूब रोमांचित किया। वहीं, सीनियर वर्ग में भी सिंगल्स और डबल्स के मुकाबले खेले गए, जहां प्रतिभागियों ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का अगला दौर आज शुक्रवार को खेला जाएगा, जिसमें राज्यभर से आए खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।
