अपनी कई कोशिशे करने के बाद भी नगर पालिका अल्मोड़ा को निराशा ही हाथ लगी है। नगर पालिका अल्मोड़ा इस साल प्रदेश की स्वच्छता सर्वेक्षण की सूची में अपना कोई स्थान नहीं बना पाई है। जबकि नगर पालिका चिलियानौला, नगर पंचायत द्वाराहाट, भिकियासैंण और चौखुटिया भी सूची से गायब हैं। बता दे की हर साल भारत सरकार के आवास व शहरी मामलों के मंत्रालय की तरफ से स्वच्छ सर्वेक्षण किया जाता है। ऐसे में नगर पालिका और नगर पंचायतों में स्वच्छता को लेकर की गई व्यवस्थाओं और कूड़े के निरास्तारण को लेकर सर्वेक्षण के आधार पर रैंक प्रदान की जाती है। इस बार जारी सर्वेक्षण सूची में प्रदेश में अल्मोड़ा जिले को निराशा हाथ लगी है। जबकि नगर पालिका की ओर से साल भर लोगों को जागरूक किया जाता रहा। इसके अलावा नगर को स्वच्छ बनाने के लिए तमाम प्रयास किए गए। इसके बाद भी नगर पालिका अल्मोड़ा सूची में अपना नाम दर्ज नहीं करवा पाई। इसके अलावा नगर पालिका चिलियानौला समेत नगर पंचायत द्वाराहाट, भिकियासैंण और चौखुटिया का भी नाम प्रदेश की सर्वेक्षण सूची में नहीं आ पाया।