दशहरा पर्व को ध्यान में रखते हुए अल्मोड़ा बाजार 2 अक्टूबर को सामान्य रूप से खुला रहेगा। यह निर्णय अल्मोड़ा व्यापार मंडल की नगर और जिला इकाई की बैठक में लिया गया। जिलाध्यक्ष सुशील साह और नगर अध्यक्ष अजय वर्मा ने जिले के सभी व्यापारियों और नागरिकों को दशहरा और नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने दीपावली के अवसर पर आमजन से अपील की कि वे बाजार आकर खरीदारी करें और स्थानीय बाजार की रौनक को बढ़ाएं।
