कला, संस्कृति और साहित्य की समृद्ध विरासत को आगे बढ़ाते हुए ग्रीन हिल्स ट्रस्ट द्वारा आयोजित “अल्मोड़ा साहित्य महोत्सव 2025” का शुभारंभ 10 अक्टूबर से ऐतिहासिक मल्ला महल, अल्मोड़ा में होने जा रहा है। तीन दिवसीय इस भव्य आयोजन में देशभर से नामचीन साहित्यकार, कवि, कहानीकार, फोटोग्राफर और बुद्धिजीवी हिस्सा लेंगे। इस वर्ष फेस्टिवल के टाइटल प्रायोजक पाल कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट हैं, जबकि ब्रांडिंग एवं डिज़ाइन पार्टनर अनकॉमन सेंस है। आयोजन के दौरान 40 से अधिक सत्रों का आयोजन होगा, जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी। युवा प्रतिभाओं को मंच देने के लिए ओपन माइक सेशन और स्पेशल वर्कशॉप्स भी रखी गई हैं। बच्चों के लिए विशेष खंड में कहानी लेखन, स्टोरीटेलिंग और वित्तीय साक्षरता जैसी रोचक गतिविधियाँ आयोजित होंगी। फोटोग्राफी और फिल्म प्रेमियों के लिए हिमालयन मोनाल स्टूडियो के साथ कार्यशालाएँ होंगी, जिनका संचालन पद्मश्री अनूप शाह और जयमित्र जी करेंगे। फेस्टिवल के मुख्य अतिथि होंगे पद्मश्री डॉ. ललित पांडे। इस अवसर पर देश के प्रतिष्ठित लेखक, कवि, कहानीकार, प्रकाशक और बुद्धिजिवी जैसेदेवदत्त पटनायक, पुरुषोत्तम अग्रवाल, सुमन केसरी, सुदीप सेन, शैलेश भारतवासी, सहित अनेक चर्चित हस्तियाँ शिरकत करेंगी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण, स्पॉटलाइट सेशन होगा जो प्रसिद्ध लेखक मनोहरश्याम जोशी जी पर केन्द्रित होगा। हिंदी प्रकाशन में उत्साह पैदा करने वाले हिंदी युग्म प्रकाशन के संस्थापक एवं मुख्य संपादक शैलेश भारतवासी जी जिन्होंने हाल ही में ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता विनोद कुमार शुक्ल जी को ६ माह में 30 लाख की रोयल्टी देकर सुर्खियाँ पैदा की हैं उनके साथ एक विशेष सत्र आयोजित किया जायेगा। जहाँ हिंदी लेखन को प्रोत्साहित करने के लिए रोड मैप पर चर्चा होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में फाग दर्शन- होलीगीत कार्यक्रम प्रभात सह गंगोली द्वारा तथा सरोद वादन स्मित तिवारी द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा। त्रिदिवसीय कार्यक्रम का समापन लोक गायक दीवान कनवाल की प्रस्तुति द्वारा रहेगा। मुख्य फैस्टिवल से पूर्व, अल्मोड़ा लिट्रेचर फेस्टिवल टीम द्वारा ‘अल्मोडा की सास्कृतिक और साहित्यिक धरोहर विषय पर यह पूर्व-गतिविधियों आयोजित की गई जिनमें पारंपरिक व्यंजन प्रतियोगिता, पोस्टर प्रदर्शनी, लोक गायन कार्यक्रम, कहानी लेखन प्रतियोगिता, और विलुप्तप्राय विरासत ‘बरबूंद’ पर विशेष प्रतियोगिता शामिल थी। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा फेस्टिवल के दौरान की जाएगी। ग्रीन हिल्स इस्ट एवं अल्मोडा लिट्टेबर फेस्टिवल की अध्यक्ष डॉ वसुधा पन्त ने उम्मीद जताई है की कार्यक्रम कर यह तीसरा संस्करण साहित्य और संस्कृति प्रेतिची को एक साइस मंच प्रदान करेगा जहाँ संवाद सृजन और सरोकारी का सुन्दर संगम देखने को मिलेगा। इस दौरान प्रेस कांफ्रेस में संयोजक एडवोकेट विनायक पन्त, सह निर्देशक डॉ दीपा गुप्ता, कोर टीम सदस्य मनोज गुप्ता, मनीषा, क्रांति जोशी, दीपक जोशी, जयमित्र बिष्ट, मिनाक्षी पाठक, रिषभ पन्त, आदित्य, नक्षत्र, हर्षित, समर आदि उपस्तिथ रहे।
