अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर दूसरे दिन सोमवार को भी आवाजाही बंद रही। जिसका सीधा असर यात्रियों पर पड़ा। हाईवे बंद होने से रामगढ़ रूट से आवाजाही हुई। रोडवेज ने पांच सेवाओं का संचालन रोक दिया। मजबूरन यात्रियों को टैक्सी के भरोसे सफर करना पड़ा। रामगढ़ रूट पर यात्रियों को 23 किमी का अतिरिक्त फेरा लगाते हुए टैक्सी में 200 रुपये अधिक किराया चुकाने के लिए मजबूर होना पड़ा। रूट लंबा होने से केमू प्रबंधन ने भी 45 रुपये अधिक किराया लिया। केमू स्टेशन के सुपरवाइजर बीबी चंदोला ने कहा कि केमू के सभी सेवाएं रामगढ़ होते हुए संचालित हुईं। अतिरिक्त फेरा होने से किराया बढ़ाना पड़ा।
