राजधानी देहरादून में 23 से 25 अप्रैल तक पी.एम.श्री केंद्रीय विद्यालय, हाथीबड़कला (देहरादून) में आयोजित 54वीं क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता 2025-26 का समापन हो गया हैं। इस प्रतियोगिता में हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम के अंतर्गत डायट लक्ष्मेश्वर और नंदा देवी से प्रशिक्षकों वंदना भंडारी एवं कमल जोशी और कोच मनोज पांडे के मार्गदर्शन में प्रशिक्षित खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 9 पदक अल्मोड़ा के नाम किए।

वहीं, प्रत्यूषा बिष्ट और लक्ष्मी जोशी पुत्री चंद्रशेखर जोशी, निवासी कोसी मटेला के शानदार प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इस उपलब्धि पर जिला शिक्षाधिकारी महेश्वरी आर्या और उप जिला शिक्षाधिकारी अरुण व्यास सहित बॉक्सिंग कोच जीवन प्रकाश, ताईक्वांडो कोच वंदना भंडारी, बास्केटबॉल कोच हर्ष गोस्वामी, कबड्डी कोच कैलाश मेहरा तथा अन्य स्टाफ ने खुशी व्यक्त करते हुए सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
पदक विजेता इस प्रकार रहे –
स्वर्ण – लक्ष्मी जोशी, प्रत्यूषा बिष्ट
रजत – मयंक अल्मिया, मानसी
कांस्य – गरवित सती, अंशुमन कुमार, नमिता, यश साह, अम्रीशा, एलिस, स्नेहा चौधरी
प्रशिक्षिका वंदना भंडारी ने बताया –
डायट लक्ष्मेश्वर में पिछले छह महीनों से नियमित ताईक्वांडो प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि पिछले वर्ष भी एक खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर चुका है। ये सभी प्रतिभागी केंद्रीय विद्यालय, अल्मोड़ा के छात्र-छात्राएं हैं। टीम को शारीरिक प्रशिक्षण शिक्षक अरविंद के नेतृत्व में भेजा गया था।
